Advertisements

Best Poetry कुछ तो बाकि है

कुछ तो बाकि है

अलग तो हो गए है,
पर कुछ तो बाकि है।
तेरे मेरे दर्मिया कुछ तो बाकि है।
तुम्हारे गुस्से का इत्मीनान है मुझे।
पर तुम्हारे स्नेह का एहसास बाकि है।

सब साफ़ है अब हमारे बीच।
फिर भी कुछ सवाल बाकी है।
क्या था क्या नहीं हमारे दरमियान।
कुछ कुछ या बहुत कुछ हिसाब बाकि है।

Advertisements

जानता हु नहीं पसंद तुम्हे कुछ भी.
न मेरी शक्ल न मेरी आवाज़ ओर न अंदाज,
पर इन सब से परे भी मेरी एक पहचान है
उसके अंदर एक तूफ़ान बाकि है।
कुछ तो बाकी है।

तुमने राहो में अकेले छोड़ तो दिया है,
पर तुम्हारे अंदर भी इंसान बाकि है।
भूल तो तुम भी नहीं पाओगी मुझे
जब तक मेरे अंदर जान बाकि है।

पर तुम परेशान नहीं होना
तुम कमजोर नहीं पड़ना..
तुम अपने सपनो को हक़ीक़त में बदलना.
अभी तो तुम्हारे सपनो की उड़ान बाकी है।

Advertisements

हो कायनात की खुशिया तुम्हारे कदमो में
कामयाबी का दामन चूमो तुम..
सब करो जो तुम चाहती हो..
मेरे दिल में आज भी ये अरमान बाकी है।

पर हा तैयार रहना तुम,
कभी, कही, किसी मोड़ पे मिलेंगे,
और तब हम बहुत लड़ेंगे. ठीक है,
तब तक मेरी ओर से जंग का एलान बाकि है।

Advertisements

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *