Advertisements

जिया नहीं लगता

आँखों आँखों में यह क्या हो गया
अच्छा हुआ जो यह दिल खो गया
हम्म आँखों आँखों में यह क्या हो गया
अच्छा हुआ जो यह दिल खो गया..

तेरे बिना जाने क्यों शामें ढल नहीं पाती
तेरे बिना जाने क्यों नींदें ही नहीं आती
हम्म हम्म… आ..

Advertisements

मेरा भी तेरे बिना जिया नहीं लगता
मुझको भी आजकल कुछ अच्छा नहीं लगता

रातों को बैठे बैठे तारे गिने
दिल यह हमारा तेरे सपने बुने
नींदों ने आने से भी न कह दिया
आँखें यह सोयी नहीं जागी रहे

मेरा भी हाल तेरे जैसा ही है एकदम
मुझसे भी सम्भाले न संबलें यह कदम

Advertisements

चैन भी धीरे धीरे खोने लगा
हाय मुझको क्या क्या होने लगा
कैसे यह जादूगरी तूने करि
हर इक्क जगह तू मुझको दिखने लगा

मेरा भी तेरे बिना जिया नहीं लगता
मुझको भी आजकल कुछ अच्छा नहीं लगता

हम हम.. हां हां…
हम हम.. हां हां…

Advertisements