Advertisements
हमराह Lyrics
दिल को जाने क्या हुआ है
मिलके अपना सा तू लगा
कैसे मैं करूँ बयान
तुमसे ये जूनून है या गुमान
ऐसे मुझे तुम मिले तुम मिले
जैसे कोई दिन खिले दिन खिले
जाने कहाँ हम चले हम चले
चाहे जो भी दिल करे
Advertisements
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तुझको टूखो ही चाहूँ
हमराह अबसे मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हो
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तुझको टूखो ही चाहूँ
हमराह अबसे मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हो
ऐशानमन्द है दिल अब से तेरा
ये फ़राज़ कैसा है क्या नाम दू बता
दिल की दीवारें टूटी है
दिल का जहाँ दिखा है
आँखों ने आज देखा खावों का आसमान है
तेरा करता हूँ शुक्रिया
Advertisements
जिस राह जिस राह भी जाऊं
तुझको टूखो ही चाहूँ
हमराह अबसे मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हो
जिस राह जिस राह मैं भी
ऐशानमन्द है दिल अब से तेरा
ये फ़राज़ कैसा है क्या नाम दू बता
Advertisements