Advertisements

कौन तुझे यूँ प्यार करेगा Song

तू आता है सीने में
जब जब सांसें भारती हूँ

तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ

Advertisements

हवा के जैसे चलता है तू
मैं रेत जैसे उडती हूँ

कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हां हां हां..

मेरी नज़र का सफ़र
तुझपे ही आके रुके

Advertisements

कहने को बाक़ी है क्या
कहना था जो कह चुके

मेरी निगाहें हैं
तेरी निगाहों की
तुझे ख़बर क्या बेखबर

मैं तुझसे ही छुप छुप कर
तेरी आँखें पढ़ती हूँ

कौन तुझे यूं प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हां हां हां..

तू जो मुझे आ मिला
सपने हुए सरफिरे
हांथों में आते नहीं
उड़ते हैं लम्हे मेरे

मेरी हंसी तुझसे
मेरी ख़ुशी तुझसे
तुझे खबर क्या बेकदर

जिस दिन तुझको ना देखूं
पागल पागल फिरती हूँ

कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हां हां हां..

Advertisements